एक्सप्लोरर
Powai Waterfall: गर्मी के मौसम में चाहिए ठंडक का एहसास, छतीसगढ़ के खूबसूरत पवई वॉटरफॉल की करें सैर, जानिए क्या है खास
(पवई वॉटरफॉल)
1/5

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर का तातापानी बेहद खास है. यहां भूगर्भ से निकलता गर्म जलस्रोत लोगों के आकर्षण का केंद्र है. लेकिन इसके अलावा बलरामपुर जिले में कई ऐसे पर्यटन केंद्र है. जहां सालभर सैलानियों का सैर सपाटा लगा रहता है. उन्हीं में से एक है पवई जलप्रपात. ये जलप्रपात चनान नदी पर स्थित है और 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. खास बात ये है कि पवई झरना बलरामपुर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. इसलिए हर साल हजारों लोग आते हैं.
2/5

वैसे तो पर्यटन स्थलों, झरनों या अन्य दार्शनिक स्थलों में सर्दी के मौसम में, नए साल, क्रिसमस के मौके पर अत्यधिक भीड़ नजर आती है. लेकिन पवई जलप्रपात बाकी जगहों से बिल्कुल अलग है. क्योंकि इस जगह पर हर मौसम में ठंडक का एहसास होता है, इसलिए यहां गर्मी के मौसम भी पर्यटकों का अंबार रहता है. 100 फीट ऊंचाई से जब ऊपर से नीचे की ओर पानी गिरता है तो पानी ओस की तरह आसपास के वातावरण में फैल जाता है,
Published at : 02 May 2022 04:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड






















