एक्सप्लोरर
IPL 2025: KKR में हुई उमरान मलिक की वापसी, लेकिन नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच; वजह जान रह जाएंगे सन्न
तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट की वजह से IPL 2025 से बाहर हो गए थे. लेकिन अब उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को ज्वाइन कर लिया है.
उमरान मलिक
1/6

तेज गेंदबाज उमरान मलिक 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को ज्वाइन कर चुके हैं. लेकिन क्या वो मैच खेल पाएंगे. ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी अनाउंस कर दिया था.
2/6

उमरान मार्च में ही पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए थे. इसके बाद केकेआर ने उनकी जगह तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया था. हालांकि सकारिया को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
3/6

केकेआर ने उमरान को मेगा ऑक्शन के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था. इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. लेकिन हैदराबाद ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.
4/6

उमरान ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही उन्होंने अपनी तेज गेंद फेंकने की क्षमता से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन वो चोट से इतने परेशान रहते हैं कि चार सालों में वो सिर्फ 26 मैच खेले हैं.
5/6

साल 2022 को छोड़ दें तो उमरान कभी भी पूरा आईपीएल का सीजन नहीं खेल पाए हैं. उमरान ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद से वो भारतीय टीम में भी वापसी नहीं कर पाए हैं.
6/6

उमरान ने तो केकेआर टीम को ज्वाइन कर लिया है. लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि टीम ने पहले ही उनकी जगह पर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम उमरान को स्क्वाड में किस तरह फिट करती है.
Published at : 25 Apr 2025 05:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























