एक्सप्लोरर
बारिश ने रोकी प्रैक्टिस तो RCB के खिलाड़ियों ने खेला यह नया खेल, तस्वीरें हो रहीं वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह कंफर्म कर चुकी है. 23 मई को हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के खिलाड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस छोड़ पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए.
हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले बेंगलुरु के खिलाड़ी कर रहे मजे
1/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं. उनका अगला लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. इससे पहले आरसीबी के खिलाड़ी पिकलबॉल खेलते हुए दिखे.
2/6

आरसीबी का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 23 मई को है. इससे पहले आरसीबी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. जहां विराट कोहली सहित टीम के खिलाड़ी और स्टाफ पिकलबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
3/6

कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक-साथ खेल रहे थे. वहीं टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए दिखे. उनके साथ उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल भी मौजूद थी. दीपिका भारत की जानी मानी स्क्वॉश प्लेयर हैं.
4/6

इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, कोच एंडी फ्लावर, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बाबट और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी इस खेल का लुत्फ उठा रहे थे.
5/6

लियाम लिविंगस्टोन, सुयश शर्मा, लुंगी एंगिडी और क्रुणाल पांड्या भी खेल का लुत्फ उठाते दिखे. बता दें कि 23 मई को हैदराबाद के खिलाफ होने वाला मैच आरसीबी का आखिरी होम गेम है. लेकिन बारिश को देखते हुए वो मैच बेंगलुरु की बजाय लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
6/6

आरसीबी के पास इस सीजन में टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका है. आरसीबी इस समय 12 मैचों में 17 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. आरसीबी अगर अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो, उनका टॉप-2 में फिनिश करने के ज्यादा चांस हैं.
Published at : 21 May 2025 03:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























