एक्सप्लोरर
SRH VS MI: रोहित शर्मा ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड
Rohit Sharma IPL Record: रोहित शर्मा ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने इस मामले में कीरन पोलार्ड को पीछे छोड़ा है.
रोहित शर्मा
1/6

आईपीएल 2025 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान रोहित शर्मा ने मैच में तीन छक्के जड़े. इसी के साथ उन्होंने कायरन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2/6

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित अब मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने मुंबई के लिए खेलते हुए 260 छक्के लगाए हैं.
3/6

रोहित ने आईपीएल में कुल 298 छक्के जड़े हैं. जिसमें से 244 छक्के मुंबई के लिए खेलते हुए आए हैं. जबकि 51 छक्के उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए लगाए थे. इसके अलावा 16 छक्के रोहित ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए चैंपियंस लीग में जड़े थे.
4/6

रोहित ने छक्कों के मामले में पोलार्ड को पीछे छोड़ा. पोलार्ड ने मुंबई के लिए खेलते हुए 193 पारियों में 258 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित ने 225 पारियों में 260 छक्कों का आंकड़ा छुआ है. तीसरे नंबर पर 104 पारियों में 127 छक्कों के साथ सूर्यकुमार यादव हैं.
5/6

रोहित ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड हासिल कर लिया. रोहित ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले रोहित, विराट कोहली के दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
6/6

रोहित की इस शानदार 70 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने इस सीजन में लगातार चौथी, वहीं कुल पांचवीं जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई. मुंबई अब 10 अंको के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.
Published at : 24 Apr 2025 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























