एक्सप्लोरर
MI vs GT: रणवीर की मस्ती, नेहरा-रोहित की बतौलेबाजी और फिर डेनियल सैम्स का लाजवाब ओवर, फोटोज़ में देखें मैच के खास लम्हे
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (सोर्स: iplt20.com)
1/7

IPL में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (45), रोहित शर्मा (43) और टिम डेविड (44) की पारियों की बदौलत 177 रन बनाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/7

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे. वह रोहित शर्मा के छक्कों पर उछलते नजर आए. पूरे मैच के दौरान वे मस्तीभरे मूड में दिखाई दिए. उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/7

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी देर तक बातचीत करते दिखाई दिए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/7

मैच में क्रिकेट फैंस का जोश भी खूब दिखाई दिया. स्टेडियम में कोई मुंबई इंडियंस के पोस्टर लेकर खड़ा था तो कोई गुजरात टाइटंस का दीवाना था. एक फैन हार्दिक पांड्या को अपना भगवान बताते भी नजर आया. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/7

इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टिम डेविड ने लंबे-लंबे छक्के बरसाए. उन्होंने 21 गेंद पर ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्हें 4 दमदार छक्के जड़े. टिम डेविड 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/7

मैच में 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर गुजरात की जीत लगभग पक्की कर दी थी लेकिन आखिरी ओवर में गुजरात के हाथ से जीत फिसल गई. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
7/7

मैच का आखिरी ओवर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने किया. इस ओवर में गुजरात को जीत के लिए 9 रन बनाने थे लेकिन सैम्स ने महज 3 रन दिए. इस तरह मुंबई यह मुकाबला 5 रन से जीत गई. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 07 May 2022 09:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























