एक्सप्लोरर
IPL 2022: प्रसिद्ध कृष्णा की 50 फीसदी गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, ये 5 गेंदबाज रहे डॉट फेंकने में सबसे आगे
प्रसिद्ध कृष्णा (सोर्स: iplt20.com)
1/5

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डॉट गेंद फेंकने के मामले में पहले नंबर पर रहे. उन्होंने कुल 399 गेंदें फेंकी, इनमें 200 गेंद पर एक भी रन नहीं बना यानी इन्होंने 50% से ज्यादा गेंद डॉट रखीं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/5

राजस्थान रॉयल्स के ही एक और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. इन्होंने कुल 62 ओवर किए, जिनमें 176 गेंदें डॉट रहीं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 31 May 2022 10:46 AM (IST)
और देखें

























