एक्सप्लोरर
IPL 2023: पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम से एक साथ बाहर हुए थे ये तीन खिलाड़ी, अब IPL में मचा रहे हैं जमकर धमाल
IPL 2023 में अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं. यह तीनों खिलाड़ी पिछले 16 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं.
अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा
1/7

भारतीय टीम ने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला था. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया की इस टेस्ट स्क्वाड से कई बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई थी. इनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर शामिल थे. यहां पुजारा ने तो बाद में टेस्ट टीम में वापसी कर ली लेकिन रहाणे, साहा और इशांत पिछले 15 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
2/7

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को BCCI की ओर से रणजी मैच खेलकर फॉर्म तराशने को कहा गया था, वहीं ऋद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को यहां तक इशारा कर दिया गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य में अपनी स्क्वाड में नहीं देखता है यानी कहने का मतलब था कि इन दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है.
Published at : 21 Apr 2023 11:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























