एक्सप्लोरर
IPL 2023: अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी ज्यादा है LED स्टम्प्स की कीमत
LED Stumps: IPL में इस्तेमाल हो रहे LED स्टम्प्स काफी महंगे हैं. यह कई खिलाड़ियों की IPL सैलरी से तो महंगे हैं ही, इसके साथ ही 'प्लेयर ऑफ दी मैच' की प्राइजमनी से भी इनके दाम 50 से 70 गुना ज्यादा हैं.
आईपीएल 2023
1/6

LED स्टम्प्स का एक सेट करीब 25 से 35 लाख के बीच आता है. यानी एक मैच में इस्तेमाल होने वाले दोनों सेटों को जोड़ा जाए तो इनकी कीमत 50 से 70 लाख के बीच होती है. अलग-अलग देशों में इनकी कीमत में थोड़ा अंतर होता है. IPL में भी यही एलईडी स्टम्प्स इस्तेमाल किए जाते हैं.
2/6

IPL में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी IPL सैलरी 50 लाख से कम हैं. इनमें अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. ऐसे में यह चौंकाने वाली ही बात है कि स्टम्प की कीमत एक खिलाड़ी की एक साल की IPL सैलरी से भी ज्यादा है.
Published at : 20 Apr 2023 12:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























