एक्सप्लोरर
MI vs PBKS Qualifier 2: पंजाब-मुंबई क्वालीफ़ायर-2 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें, अकेले पलट सकते हैं मैच
आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर रविवार, 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. इस दौरान सभी की निगाहें उन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी, जो अकेले ही मैच पलट सकते हैं.
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर
1/6

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार, 1 जून को आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है. इस दौरान सभी की निगाहें उन 5 खिलाड़ियों पर होंगी, जो अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं.
2/6

रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन किया. वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 81 रन ठोक दिए. वो पंजाब के खिलाफ भी जबरदस्त पारी खेल सकते हैं.
3/6

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर इस साल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 500 से ऊपर रन बनाए हैं. वो अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं. पंजाब के फैंस की निगाहें अय्यर पर होंगी. वो चाहेंगे कि अय्यर इस मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को जीता दें.
4/6

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. वो अपनी गेंदबाजी से ही मैच पलटने का दम रखते हैं. वो इस सीजन में 18 विकेट ले चुके हैं. साथ ही उनकी इकॉनमी रेट भी 7 से कम है.
5/6

पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस साल शानदार गेंदबाजी की है. वो पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अभी तक 18 विकेट झटके हैं. टीम को उम्मीद होगी कि वो इस मैच में भी बढ़िया गेंदबाजी कर टीम को जिताएं.
6/6

सूर्यकुमार यादव इस साल बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में हैं. सूर्या ने इस सीजन में हर मैच में 25 से ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्या अब तक 650 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. वो अपनी बल्लेबाजी से ही मैच का रुख टीम की ओर मोड़ने का दम रखते हैं.
Published at : 31 May 2025 08:49 PM (IST)
और देखें























