एक्सप्लोरर
आने वाली है प्रलय! विनाशकारी भूकंप, बाबा वेंगा के बाद बाबा बिग्स की भविष्यवाणी ने डराया
Earthquake Prediction:बाबा वेंगा के बाद अब बाबा बिग्स ने इस तबाही की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें भगवान ने दर्शन दिए हैं, जिसमें भूकंप आता दिखा है.
भविष्यवक्ता बाबा बिग्स ने इस साल बड़ी तबाही की भविष्यवाणी की है
1/7

बाबा बिग्स एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने एक भयानक भूकंप की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान ने दर्शन किये हैं. इसमें उन्होंने 10 तीव्रता वाला भूकंप को आते हुए देखा है. उन्होंने कहा है कि ये भूकंप प्रलय की तरह होगा. इसमें कम से कम 1800 लोगों की लोगों की मौत हो जाएगी.
2/7

उन्होंने कहा कि ये भूकंप न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन पर आएगा, जो अमेरिका के मिसौरी, अर्कांसास, टेनेसी, केंटकी और इलिनॉइ से होकर गुजरती है.उन्होंने दावा किया कि इस भूकंप से एक चेन रिएक्शन होगा, जिसके बाद 6.5 तीव्रता के आफ्टरशॉक टेक्सारकाना (टेक्सास) से ओक्लाहोमा तक महसूस किए जाएंगे.
3/7

उन्होंने कहा कि ये भूकंप इतना ज्यादा शक्तिशाली होगा कि मिसिसिपी नदी की दिशा बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के समय ये प्रलय आ सकती है.
4/7

बाबा बिग्स उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास की सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा था, "मैंने ट्रंप को उठते हुए देखा है और मैंने उन पर हमला होते हुए देखा है. गोली उनके कान के पास से गुजरी और इतनी करीब थी कि उनके कान का पर्दा फट गया.
5/7

उनकी इस भविष्यवाणी के करीब 3 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. हालांकि इस हमले में उनकी जान बच गई थी.
6/7

उनके अलावा प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने भी इस साल भयंकर तबाही की भविष्यवाणी की है. नास्त्रेदमस का अनुसार, 2025 में एक विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है या बेहद करीब आ सकता है.
7/7

इसके अलावा, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, अमेरिका के पश्चिमी तट पर 2025 में प्राकृतिक आपदाएं जैसे बड़ा भूकंप आ सकता है.
Published at : 17 Jan 2025 02:38 PM (IST)
Tags :
Baba Biggsऔर देखें























