एक्सप्लोरर
Aliens In Pacific Ocean: समंदर में 6 किलोमीटर नीचे ही मिल गई एलियंस की दुनिया, क्या-क्या पता चला? जान लें
Aliens In Pacific Ocean: मारियाना ट्रेंच में करीब 6 किलोमीटर की गहराई पर एलियंस मिले हैं.
Aliens In Pacific Ocean: मारियाना ट्रेंच में करीब 6 किलोमीटर की गहराई पर एलियंस मिले हैं.
1/8

महासागर की सबसे गहरी जगह 'मारियाना ट्रेंच' में गोताखोरों ने कुछ ऐसा खोज लिया है, जिसने वैज्ञानिकों को हक्का-बक्का कर दिया है. यहां एलियंस की दुनिया बसी हुई मिली है.
2/8

इस इलाके को हैडल जोन कहते हैं. यह समुद्र में 6 किलोमीटर की गहराई से शुरू होता है और 11 किलोमीटर तक जाता है. यानी यह इतना गहरा है कि यहां दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट भी डेढ़ बार समा जाए.
Published at : 07 Mar 2025 07:20 AM (IST)
और देखें

























