एक्सप्लोरर
RPN Singh Political Journey: जहां से राजीव और राहुल गांधी ने की पढ़ाई वहीं से पढ़े हैं RPN सिंह, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर
आरपीएन सिंह, राहुल गांधी
1/6

कांग्रेस के बड़े और चर्चित नेता रहे आरपीएन सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ सपा में जाने के बाद आरपीएन सिंह को भाजपा पडरौना से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है.
2/6

आरपीएन सिंह के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो वह पिता के निधन के बाद राजनीति में आए थे. पहली बार साल 1993 में पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
3/6

पहला चुनाव हारने के बाद वह साल 1996, 2002 और 2007 में पडरौना से ही लड़े और चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे. हालांकि वह लोकसभा चुनाव भी लड़े लेकिन हार गए.
4/6

साल 2009 में स्वामी प्रसाद मौर्य को हराकर वह पहली बार लोकसभा पहुंचे थे और केंद्र में मंत्री भी रहे थे. अब मौर्य बीजेपी से बाहर हैं और आरपीएम सिंह पार्टी के सदस्य.
5/6

बात आरपीएन सिंह के एजुकेशन की करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग देहरादून के मशहूर दून स्कूल से की है. इसी बोर्डिंग स्कूल से राजीव गांधी और राहुल गांधी ने भी अपनी पढ़ाई की थी.
6/6

दून स्कूल के बाद आरपीएन सिंह ने दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से हिस्ट्री में बीए किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. वहां से लौटने के बाद से वह राजनीति में सक्रिय हैं.
Published at : 25 Jan 2022 06:48 PM (IST)
Tags :
RPN Singhऔर देखें























