एक्सप्लोरर
Politicians Son in Laws: कोई इंजीनियर तो कोई पायलट, जानिए क्या करते हैं इन बड़े नेताओं के दामाद
तेजस्वी यादव, पीएम मोदी, एम करुणानिधि
1/5

रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी के दामाद हैं. उनकी शादी सोनिया और राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी से हुई है. वाड्रा बड़े बिजनेसमैन हैं. वह खासतौर पर रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं.
2/5

प्रह्लाद जोशी नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं. इसी साल सितंबर महीने में उन्होंने अपनी बेटी अपराजिता की शादी की. शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. जोशी के दामाद का नाम ऋषिकेश है और वह बड़े बिजनेसमैन हैं.
3/5

लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव की शादी विक्रम सिंह से हुई है. साल 2006 में दोनों की शादी हुई थी. लालू के ये दामाद इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.
4/5

पूर्व सांसद कनिमोझी दिवंगत एम करुणानिधि की बेटी हैं. करुणानिधि ने अपनी बड़ी बेटी की शादी अरविंदम से की है जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. करुणानिधि की छोटी बेटी सेल्वी के पति सेल्वम उदया टीवी के प्रमुख हैं.
5/5

फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बेटी सारा की शादी सचिन पायलट से की है. सचिन पायलट बड़े नेता हैं. वह कांग्रेस पार्टी में हैं और राजस्थान के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. बता दें कि सचिन और सारा ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी.
Published at : 11 Dec 2021 05:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























