एक्सप्लोरर
एक आंख की रोशनी खोने के बाद हॉस्पिटल पहुंची ये सिंगर, जानें कौन है ये
1/7

बता दें, द स्पाइस वर्ल्ड 2019 टूर में 46 वर्षीय गेरी हॉर्नर, 43 वर्षीय एमा बंटन और 45 वर्षीय मेलानी चिशोल्म शामिल होंगी. इसमें ग्रुप की मूल सदस्य विक्टोरिया बेकहम नहीं रहेंगी. इस टूर में 'वानाबे', '2 बिकम 1' और 'मामा' जैसे हिट गानों पर प्रदर्शन होगा.
2/7

सूत्रों के मुताबिक, मेल बी की हालत बहुत खराब थी. अन्य लड़कियां और उनके मैनेजर काफी चिंतित थे. एक अन्य सूत्र के मुताबिक, मेल घबरा गईं थीं और वह कुछ नहीं देख सकती यह कहकर चिल्ला रहीं थीं.
Published at :
और देखें
























