एक्सप्लोरर
बच्चों को ना कहना भी है जरूरी, वरना जीवनभर पछताना पड़ेगा
बच्चों को हर बात पर 'हां' कहने की बजाय कभी-कभी 'ना' कहना भी ज़रूरी है. ये उनके लिए अच्छा है और उन्हें सही गलत की समझ भी देता है.
अनुशासन सिखाना: 'ना' कहना बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाता है. इससे वे ये जान पाते हैं कि हर चीज़ की एक सीमा होती है.
1/5

सही गलत की पहचान: छोटे बच्चे सही और गलत में फर्क नहीं समझते. अगर आप 'ना' कहेंगे, तो उन्हें सही गलत का पता चलेगा.
2/5

खुद के बल पर जीना: हमेशा 'हां' कहने से बच्चे कभी खुद के लिए सोचना नहीं सीखेंगे. 'ना' कहने से वे खुद की सोच बना सकते हैं.
Published at : 17 Apr 2024 07:05 AM (IST)
Tags :
Parenting Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























