एक्सप्लोरर
Little Things 4: लिटिल थिंग्स के 'ध्रुव' और 'काव्या' है रीयल लाइफ मॉर्डन कपल, इन 6 बातों को देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन
ध्रुव सहगल, मिथिला पालकर
1/7

Little Things 4: नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेबसीरीज 'लिटिल थिंग्स' (Little Things) लोगों को काफी पसंद आ रही हैं क्योंकि इसमें नए जमाने के प्यार को दिखाया गया है, जिसमें लड़का और लड़की सिर्फ 'बाबू-शोना' करते नहीं दिखाई देते. ये कहानी ध्रुव और काव्या नाम के दो किरदारों की है जो एक मॉर्डन कपल हैं. उन्हें देखकर आपको शहरी कपल्स की रीयल लाइफ ताजा हो जाएगी.
2/7

इस सीरीज में ध्रुव का किरदार ध्रुव सहगल और काव्या का किरदार मिथिला पालकर ने निभाया है. बालकनी में दोनों का आधी रात तक बैठना और संडे की सुबह अच्छे खाने की तलाश उनके रिश्ते की बेहतरीन चीज है.
Published at : 19 Oct 2021 01:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























