एक्सप्लोरर
एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड को पकड़ा था रंगेहाथ, वॉशरूम के बाहर दूसरी औरत के लिए कर रहा था ये काम
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने रिलेशशिप के दौरान शादी का सपना देखा था. लेकिन उन्हें उस रिश्ते में धोखा मिला, इस हसीना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसे एक्स बॉयफ्रेंड ने चीट किया.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं, जितनी जल्दी प्यार होता है, उतनी जल्दी ही ब्रेकअप भी होता है. कभी-कभी तो रिश्ते में धोखा भी मिलता है ऐसा ही कुछ इस टीवी एक्ट्रेस के संग हुआ.
1/7

ओटीटी 2 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली पलक पुरसवानी एक दौर में टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा को डेट कर रही थीं, दोनों ने सगाई भी कर ली.
2/7

ऐसे में पलक और अविनाश की फैमिली के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. दोनों फैमिली एक साथ डिनर वगैरह के लिए भी जाती थी.
Published at : 09 May 2025 05:56 PM (IST)
Tags :
Palak Purswaniऔर देखें























