एक्सप्लोरर
Success Story: 19 साल की उम्र में हो गई थी शादी, फिर ऐसे बनीं बिहार की पहली महिला IPS अफसर, पढ़ें ‘मैडम सर’ मंजरी जरुहर की कहानी
IPS Officer Manjri Jaruhar Story: यह हैं बिहार की पहली महिला अफसर मंजरी जरुहर. इनकी IPS बनने की कहानी देश की हर बेटी को सुननी चाहिए जो अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं.
(देखिये अब कैसी दिखती हैं बिहार की पहली महिला IPS अफसर, फोटो- सोशल मीडिया )
1/5

यह हैं बिहार की पहली महिला अफसर मंजरी जरूहर. इनकी IPS बनने की कहानी देश की हर बेटी को सुननी चाहिए जो अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं.
2/5

वैसे तो वो अब रिटायर हो चुकी हैं ,लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें कहाँ से प्रेरणा मिली थी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की. मंजरी जी कहती हैं अपने पूरे करियर में महिलाओं की दुर्दशा, ख़ासकर जब वे पितृसत्तात्मक समाज और क्रूर प्रथाओं का शिकार हुई, उनका गहरा प्रभाव उनपर पड़ा. उन्हें कई बार ऐसा लगता था कि जैसे ये महिलाएं उन्हें घूर रही हैं और उनकी तरफ न्याय की आंस लगाए बैठी हैं.
Published at : 26 Feb 2023 06:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























