एक्सप्लोरर
Success Story: 19 साल की उम्र में हो गई थी शादी, फिर ऐसे बनीं बिहार की पहली महिला IPS अफसर, पढ़ें ‘मैडम सर’ मंजरी जरुहर की कहानी
IPS Officer Manjri Jaruhar Story: यह हैं बिहार की पहली महिला अफसर मंजरी जरुहर. इनकी IPS बनने की कहानी देश की हर बेटी को सुननी चाहिए जो अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं.
(देखिये अब कैसी दिखती हैं बिहार की पहली महिला IPS अफसर, फोटो- सोशल मीडिया )
1/5

यह हैं बिहार की पहली महिला अफसर मंजरी जरूहर. इनकी IPS बनने की कहानी देश की हर बेटी को सुननी चाहिए जो अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं.
2/5

वैसे तो वो अब रिटायर हो चुकी हैं ,लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें कहाँ से प्रेरणा मिली थी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की. मंजरी जी कहती हैं अपने पूरे करियर में महिलाओं की दुर्दशा, ख़ासकर जब वे पितृसत्तात्मक समाज और क्रूर प्रथाओं का शिकार हुई, उनका गहरा प्रभाव उनपर पड़ा. उन्हें कई बार ऐसा लगता था कि जैसे ये महिलाएं उन्हें घूर रही हैं और उनकी तरफ न्याय की आंस लगाए बैठी हैं.
3/5

आम लड़कियों की तरह ही इन्हें भी बचपन से ही कहा गया था कि उन्हें एक अच्छी गृहणी बनने के गुण होने चाहिए. स्कूल में भी कढ़ाई-बुनाई सिखाई गई, घर पर मां ने भी खाना आदि बनाने में निपुण होने की सलाह हर कदम पर दी. 19 साल की उम्र में मंजरी जरुहर की शादी भी हो गई, लेकिन शादी ज़्यादा दिन तक टिकी नहीं.
4/5

image 3लेकिन शायद नियति को भी कुछ और ही मंजूर था और हुआ भी ऐसा हीं, शादी टूटने के बाद मंजरी ने किसी पर निर्भर होने से अच्छा अपने जीवन की बागडोर ख़ुद संभालने का फ़ैसला किया. उनके परिवार में बहुत से IAS और IPS अधिकारी थे, जिनकी फ़ैमिली में बड़ी इज़्ज़त और धाक थी. मंजरी जी ने भी ठान लिया कि अब IPS ऑफ़िसर ही बनना है.
5/5

इसी इरादे को मन में लेकर वो दिल्ली आ गईं,और यहाँ एक कोचिंग सेंटर में दाखिला करवा लिया. 1976 में इनकी मेहनत रंग लाई और ये सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं. वो बिहार की पहली और इंडिया की पहली 5 महिला IPS ऑफ़िसर्स में से एक थीं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने लेखन में भी हाथ आज़माया और इनकी एक बुक पब्लिश भी हो चुकी है.अगर आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाइये,चुप मत बैठिये, अगर आप सहेंगे तो कल को ऐसे लोग आपको और परेशान करेंगे.
Published at : 26 Feb 2023 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
इंडिया
मूवी रिव्यू

























