एक्सप्लोरर
Dhirubhai Ambani: ‘नुकसान हुआ तो मेरा और मुनाफा हुआ तो आपका’, जानें- धीरूभाई अंबानी ने कैसे रखी थी Only विमल की नींव
Dhirubhai Ambani Brand: धीरूभाई अंबानी और अंबानी परिवार को देश का बच्चा बच्चा जानता है. आपने धीरूभाई अंबानी के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन आज हम आपको उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से सुनाएंगे.
(धीरूभाई अंबानी ने एक सफल ब्रांड बनाया था, फोटो- Getty Images)
1/5

धीरूभाई अंबानी जब यमन से भारत आए, तो उन्होंने देश के व्यापार पर बारीकी से रिसर्च की. उन्होंने पाया कि देश में पॉलिएस्टर के कपड़े की बहुत डिमांड है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1996 में एक टेक्सटाइल कंपनी की शुरुआत की.
2/5

विमल सूटिंग शर्टिंग नाम की ये कंपनी उन्होंने अहमदाबाद के नरौदा में लगाई थी. इसकी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए वो हर वीकेंड मुंबई से अहमदाबाद आते थे. यहां वो कंपनी और कर्मचारियों की सारी दिक्कतों को सुनते और उन्हें हल भी करते.
Published at : 07 Mar 2023 06:49 AM (IST)
और देखें
























