एक्सप्लोरर
Nusrat Jahan Net Worth: 70 लाख की कार, करोड़ों का घर, जानें- कितनी संपत्ति की मालकिन हैं TMC सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां?
Nusrat Jahan Latest News: नुसरत ने साल 2011 में बंगाली फिल्म Shotru से डेब्यू किया था और उसके बाद वह स्क्रीन पर पॉपलुर हो गईं.
( करोड़ों की मालकिन हैं TMC सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां, फोटो- @ Nussrat Jahan)
1/4

चुनाव आयोग की साल 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत जहां के पास 70 लाख रुपये कीमत की एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक फोर्ड इंडीवर कार शामिल हैं. इसके अलावा, वह 5 लाख रुपए व्यवसायिक फीस लेतीं हैं. जिस घर में वह रहती हैं उसकी कीमत 95 लाख रुपये बताई जाती है. उनके पास 50 ग्राम सोना और करीब 12 लाख रुपए की हीरे की ज्वैलरी है. उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी चल संपत्ति 90.9 लाख रुपये, अचल संपत्ति दो करोड़ रुपये है. ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 2.90 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
2/4

नुसरत जहां ने पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी की और फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर चुना था. लेकिन अब दोनों अलग अलग रह रहे हैं. नुसरत ने इस शादी को अमान्य करार दिया था.
Published at : 11 Jan 2023 05:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























