एक्सप्लोरर
Kolkata Dol Utsav 2023: कोलकाता में डोल उत्सव की धूम, एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर लोगों ने यूं मनाई होली, सामने आईं तस्वीरें
डोल पूर्णिमा (Dol Purnima 2023) या डोल यात्रा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में मनाया जाने वाला एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है. डोल पूर्णिमा देश के कई हिस्सों में होली के रूप में भी जाना जाता है
(डोल यात्रा की तस्वीर ,फोटो क्रेडिट -PTI)
1/13

डोल उत्सव होली के एक दिन पहले मनाया जाता है. यह त्योहार पश्चिम बंगाल में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं लाल किनारी वाली सफेद साड़ी पहनकर हाथ में शंख लेकर राधा-कृष्ण की पूजा करती है. प्रभात-फेरी के साथ जलूस निकाला जाता है.
2/13

डोल शब्द का मतलब झूला होता है. इस राधा-कृष्ण की मूर्ति झूले में रखकर भक्ति गीत गाती है, और उनकी पूजा करती है. इस दिन अबीर और रंगों के साथ होली खेली जाती है.
Published at : 07 Mar 2023 06:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























