एक्सप्लोरर
Haunted Places in Chandigarh: चंडीगढ़ की भूतिया जगहों का डरावना है इतिहास, लोगों का दावा- 'रात को डांस करती हैं आत्माएं'
Haunted Places Punjab: पंजाब एक खूबसूरत राज्य है. पंजाब हरियाली से घिरा हुआ है. लोग इसकी खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. लेकिन पंजाब में कुछ भूतिया जगह है जहां लोग जाने से कांपते हैं.
(पंजाब की हॉन्टेड जगहें जहां जाने से कांपते हैं लोग, फोटो- सोशल मीडिया)
1/5

सेक्टर 16 का भूतिया ब्रिज – ये ब्रिज सेक्टर 16 में जनरल अस्पताल के रास्ते पर बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इस पुल पर एक लड़की की आत्मा सफेद कपड़ो में घूमती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये एक डॉक्टर की लड़की थी जिसकी मौत 20 साल पहले हुई थी. पैरानॉर्मल अनुभवों के कारण इस पुल को अब हॉन्टेड ब्रिज के नाम से जाना जाता है.
2/5

हॉन्टेड हाउस (Haunted House), चंडीगढ़-पंजाब की राजधानी में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस है, जिसे घूमने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. लेकिन चंडीगढ़ का यह हॉन्टेड हाउस कई रहस्यमयी कहानियां जुड़ा है. लोगों का मानना है यहां रात में उन लोगों की आत्माएं भटकती है. जिन्होंने कुछ सालों पहले यहां आत्महत्या की थी. इसलिए इस जगह पर रात में कोई नहीं जाता. पंजाब के लोगों का कहना है कि इस हाउस में आत्मा इधर-उधर भटकती हैं. जिसके के वजह से यहां कोई आना-जाना पसंद नहीं करता है. .यह हॉन्टेड हाउस चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में है. इस हाउस में जाने से सभी लोग डरते हैं.
Published at : 02 Feb 2023 06:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























