एक्सप्लोरर
Cylinder Expiry Date: अगर आप भी यूज करते हैं LPG Cylinder तो यहां है आपके लिए काम की जानकारी
एलपीजी सिलेंडर
1/5

क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रोज काम आने वाला सिलिंडर भी एक्सपायरी डेट रखता है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो यहां पूरी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं.
2/5

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने जानकारी दी थी कि सभी एलपीजी सिलिंडर एक खास तरह के स्टील और प्रोटेक्टिव कोटिंग के साथ बनते हैं और इनकी मैन्यूफैक्चरिंग BIS 3196 के तहत होती है. उन्हीं सिलेंडर मैन्यूफैक्चरर्स को इन्हें बनाने की इजाजत होती है जो चीफ कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव्स (CCOE) से मान्यता प्राप्त हों और जिनके पास बीआईएस लाइसेंस हो.
3/5

हालांकि ये सर्कुलर साल 2007 का है लेकिन आईओसी की वेबसाइट पर ये जानकारी भी दी गई है कि चूंकि एक्सपायरी डेट उन वस्तुओं की होती है जो किसी पर्टिकुलर समय में खराब होने वाले होते हैं. एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इनका निर्माण कई बाहरी और भीतरी मानकों से तय होकर निकलता है तो इनकी एक तरह से कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और सिर्फ तय समय पर टेस्टिंग होती है.
4/5

एलपीजी सिलेंडरों की स्टैच्युटरी टेस्टिंग और पें टिंग के लिए समय तय किया जाता है और इनके ऊपर एक कोड की तरह ये लिखा जाता है कि अगली डेट कौनसी होगी जिसपर इन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. उदाहरण के लिए A 2022 का अर्थ है कि साल 2022 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इनको टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. इसी तरह B 2022 जिन सिलेंडर पर लिखा होगा उनको साल 2022 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सिंतबर) के बीच री-टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा.
5/5

इसी तरह C 2022 का अर्थ है कि साल 2022 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इनको टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. D 2022 जिन सिलेंडर पर लिखा होगा उनको साल 2022 की चौथी तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) के बीच री-टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा
Published at : 23 Jun 2022 03:55 PM (IST)
और देखें






















