एक्सप्लोरर
देखिए विनफास्ट VF e34 की पहली झलक, जानें कब भारतीय बाजार में देगी दस्तक?
Vinfast VF e34 Photos: वियतनामी EV निर्माता विनफास्ट 2026 में भारत के लिए अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है, जिसमें VF e34 के साथ वह कॉम्पैक्ट EV स्पेस में एंट्री करेगी.
विनफास्ट VF e34
1/5

विनफास्ट के पास बहुत सारे मॉडल हैं, लेकिन हमारे बाजार के लिए जो मॉडल चुना जा सकता है, वह VF e34 है और यह कर्व EV और क्रेटा EV की सीधी प्रतिद्वंद्वी होगी. इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 मिमी होगी और यह इसे सीधे 4 मीटर से अधिक SUV स्पेस में आएगी. स्टाइलिंग के लिहाज से यह क्रॉसओवर की तरह है, लेकिन इसमें कुछ दिलचस्प डिटेलिंग भी है.
2/5

इसमें एक स्ट्रीमलाइंड डिजाइन है, जिसमें एक फ्यूचरिस्टिक फ्रंट-एंड भी है, साथ ही इसमें बड़े 18 इंच के व्हील्स भी हैं. इसमें स्प्लिट LED लाइट डिजाइन एलिमेंट है, जो लगभग MPV जैसा दिखता है.
Published at : 13 Jun 2024 03:10 PM (IST)
और देखें

























