एक्सप्लोरर
Cars To Be Discontinued: अप्रैल से शोरूम पर नजर नहीं आएंगी ये गाड़ियां, देखें कहीं आपकी फेवरेट कार तो लिस्ट में नही शामिल
देश में 1 अप्रैल 2023 से नए उत्सर्जन नियम लागू हो जाएंगे. जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां को अपनी ऐसी कारों को बंद करना पड़ेगा, जो नए नियमों के मानकों पर खरा नहीं उतरती.
होंडा डब्ल्यूआर-वी
1/5

कार निर्माता कंपनी होंडा की होंडा डब्ल्यूआर-वी कार नए उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद से नहीं खरीदी जा सकेगी. इस कार को 2017 में लॉन्च किया गया था. होंडा इस कार की बिक्री 9.25 लाख रुपये से 12.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है.
2/5

एक अप्रैल से बंद होने वाली कारों की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की अल्टुरस जी4 भी शामिल है. महिंद्रा अपनी इस कार के लिए बुकिंग लेना पहले ही बंद कर चुकी है. महिंद्रा ने ये कार कोरियाई कंपनी SsanhYong के साथ मिलकर तैयार की थी. नए उत्सर्जन मानकों के चलते अब इस कार को नहीं बेचा जा सकेगा.
Published at : 12 Feb 2023 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























