एक्सप्लोरर
Upcoming Coupe SUV: जल्द भारत में आने वाली हैं 4 नई कूप स्टाइल एसयूवी, तीन इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं शामिल
ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ब्रैंड्स बाजार में कूप-स्टाइल SUV पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें अगले 2-3 वर्षों में भारतीय बाजार में 4 कूप SUV आने वाली हैं. चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें.
महिंद्रा XUV.e9
1/4

टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इस नई एसयूवी कूप को टाटा मोटर्स के जेन 2 आर्किटेक्चर पर डिजाइन और डेवेलप किया गया है, जो कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. कर्व एसयूवी कूप का इलेक्ट्रिक मॉडल 2024 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि आईसीई मॉडल 2024 के अंत में आएगा. इलेक्ट्रिक वर्जन में एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है.
2/4

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, जल्द ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज मॉडल लाने वाली है. जिसका नाम टोयोटा टैसर हो सकता है. इसमें फ्रोंक्स के समान सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ कूप-जैसी या क्रॉसओवर स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा. इसे दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा - जिसमें 89bhp, 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100bhp, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है.
Published at : 13 Dec 2023 08:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























