एक्सप्लोरर
Tata Curvv EV Features: सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 585km, फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा! यहां पढ़ें Tata Curvv के बारे में सारी डिटेल
Tata Curvv EV Top Features: टाटा मोटर्स की कर्व ईवी अब तक की कंपनी की सबसे महंगी कार में से एक है. इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. साथ ही दो बैटरी पैक के साथ ये कार मार्केट में आई है.
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को लेकर काफी बज बना हुआ था. कंपनी ने 7 अगस्त के दिन ये नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर दी है.
1/7

टाटा कर्व ईवी acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4310 mm और चौड़ाई 1810 mm है. इसके साथ ही इस कार में 2560 mm का व्हील बेस दिया गया है. इस गाड़ी के acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने का मतलब है कि इस करा के फ्रंट में 11 लीटर का फ्रंक दिया है और साथ ही 500 लीटर का बूट स्पेस भी गाड़ी में शामिल है.
2/7

टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें एक 45 kWh और दूसरा 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 45 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 502 किलोमीटर की रेंज देगी और 55 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 585 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
Published at : 11 Aug 2024 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























