एक्सप्लोरर
जूम मीटिंग, कॉन्सर्ट और AI... घर से ऑफिस तक आपके पूरे शेड्यूल का रखा जाएगा ख्याल, Mercedes ले आई ऐसी कार
Mercedes-Benz E-Class 2024 Price: मर्सिडीज-बेंज E-Class कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ फिर एक बार भारतीय बाजार में आई है. इस लग्जरी कार का फर्स्ट एडिशन भारत में साल 1994 में लाया गया था.
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में E-Class गाड़ियों की शुरुआत साल 1994 में W124 के लॉन्च के साथ की थी. अब जर्मन ऑटोमेकर ने भारत में इस गाड़ी के 6th जनरेशन मॉडल को उतारा है. ये गाड़ी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है.
1/7

E-Class का न्यू जनरेशन मॉडल S-Class की तरह काफी बड़ा है. इस कार में 3-डी लोगो के साथ नई ग्रिल लगाई गई है. गाड़ी में नए 18-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं.
2/7

मर्सिडीज की इस कार को पीछे से भी नया लुक देने के लिए LED टेल-लैम्प्स लगाई गई हैं. इस न्यू एडिशन मॉडल में S-Class की तरह ही फ्लश डोक हैंडल्स लगे हैं.
Published at : 17 Oct 2024 12:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
























