एक्सप्लोरर
Lamborghini: भारत आई लेम्बोर्गिनी की सुपर लग्जरी कार, Hybrid पावरट्रेन के साथ देगी 800bhp की पावर
Lamborghini Urus SE hybrid SUV: लेम्बोर्गिनी Urus SE एसयूवी को हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ लाया गया है. इससे पहले हाइपर कार The Revuelto में हाईब्रिड पावरट्रेन दिया गया था.
लेम्बोर्गिनी Urus SE एसयूवी नए अवतार के साथ आई है. लेम्बोर्गिनी ने इस नई एसयूवी को शुक्रवार 9 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
1/7

लेम्बोर्गिनी की इस हाईब्रिड कार में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन लगा है. इस इंजन में प्लग-इन हाईब्रिड सेट-अप के साथ में 25.9 kWh का बैटरी पैक भी लगाया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये कार 800 bhp की पावर देती है और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
2/7

इस कार के हाईब्रिड होने की वजह से इस कार को आप 60 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं. इस कार को 10 ड्राइविंग मोड में चलाया जा सकता है. Urus SE में चार नए मोड जोड़े गए हैं, जिसमें ईवी ड्राइव, हाईब्रिड, रिचार्ज और परफॉर्मेंस को शामिल किया गया है.
Published at : 09 Aug 2024 02:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व

























