एक्सप्लोरर
i4 Electric Sedan: BMW ने भारत में उतारी 590km की हाई रेंज और जबरदस्त लुक वाली लग्जरी कार, देखें Photos
BMW ने भारत में नई इलेक्ट्रिक कार उतारी है. इसमें आपको सामने की तरफ फ्लश डोर हैंडल और स्पेशल ब्लू कलर के टोन देखने को मिल सकता है.
1/4

BMW ने iX और Mini Electric के बाद भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. यहां जो चीज सबसे ज्यादा नोटिश करने लायक है वह ये है कि कार की रेंज 590km है जो i4 अपने जबरदस्त 83.9 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर देती है.
2/4

जाहिर है ये कार i4 3 Series पर बेस्ड है, लेकिन इसमें स्पोर्टियर डिजाइन और कूप जैसा स्टाइल मिलता है, जो स्टैंडर्ड 3 सीरीज की तुलना में इसे और अधिक अलग बनाता है. भीतर एक 'i' प्रोडक्ट या EV के रूप में मार्क करता है.
Published at : 27 May 2022 11:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























