एक्सप्लोरर
Largest Boot Space Cars: तगड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं ये कारें, तस्वीरें यहां देख लीजिये
हर ग्राहक की अपनी जरुरत के मुताबिक, अलग अलग च्वॉइस होती है. अगर आपकी जरुरत एक अच्छे बूट स्पेस वाली कार की है, तब ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.
बड़े बूट स्पेस के साथ आने वाली कारें
1/5

पहला नाम सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस है. हाल ही मेंलॉन्च हुई नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जिसे आप 9.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम की मत पर खरीद सकते हैं.
2/5

दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी सियाज है. 9.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत वाली ये सेडान कार 502 लीटर बूट स्पेस के साथ उपलब्ध है.
3/5

इस लिस्ट में तीसरा नाम होंडा अमेज है. होंडा की ये बजट सेडान कार 420 लीटर बूट स्पेस के साथ खरीदी जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 7.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
4/5

चौथी कार टाटा टिगोर है. टाटा की ये सेडान कार 419 लीटर बूट स्पेस के साथ खरीदी जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
5/5

पांचवे नंबर पर किआ सॉनेट है. कंपनी अपनी इस कार में 392 लीटर की क्षमता वाला बूट स्पेस देती है. इस कार की खरीदने के लिए आपको 7.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
Published at : 01 Oct 2023 08:04 AM (IST)
और देखें























