एक्सप्लोरर
Photos: मर्सिडीज ने लॉन्च की EQS 580 इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 857 किलोमीटर की रेंज, देखें तस्वीरें
Mercedes EQS 580 Launched: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 1.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह भारत में असेंबल की गई पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है.
मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580
1/5

नई EQS 580 में 107.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलता है. ये 523PS की पॉवर और 855Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ARAI प्रमाणित 857 km की रेंज मिलने का दावा किया गया है. यह कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
2/5

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ को सीबीयू मॉडल के रूप में लॉन्च किया था, जबकि ईक्यूएस 580 को भारत में इसकी कीमत को कम करने के लिए असेंबल किया गया है. यह पहला मौका है जब कोई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार भारत में असेंबल की गई है. ये 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम के लिए एक प्रोत्साहन है. नई EQS 580 को पुणे के चाकन में मर्सिडीज-बेंज प्लांट में असेंबल किया गया है.
Published at : 01 Oct 2022 07:26 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
बिहार
इंडिया
क्रिकेट
























