एक्सप्लोरर
Ank rashifal: क्या आपका मूलांक दे रहा है शुभ संकेत, जानिए शनिवार का अंक राशिफल
Numerology Prediction: 3 May 2025 शनिवार का दिन आपके मूलांक के अनुसार विशेष फलदायी हो सकता है. आइए जानते हैं 1 से 9 मूलांक वालों का ज्योतिष राशिफल.
अंक ज्योतिष
1/9

मूलांक 1 वालों के लिए शनिवार का दिन नई योजनाओं की शुरुआत और नेतृत्व क्षमता के प्रदर्शन के लिए अनुकूल है.सूर्य की ऊर्जा आपको आत्मविश्वास और निर्णायकता से भर देगी.कार्यस्थल पर सराहना मिलने की संभावना है,और पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा.
2/9

मूलांक 2 के लोगों को चंद्रमा की कृपा से मानसिक शांति और सौम्यता प्राप्त होगी.यह दिन भावनात्मक रिश्तों को मजबूत करने का है.किसी पुराने मित्र से संपर्क बन सकता है.कला,संगीत या रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और मन को सुकून मिलेगा.
3/9

मूलांक 3 के लिए शनिवार का दिन बौद्धिक विचार-विमर्श और शिक्षण से जुड़े कार्यों में सफलता देने वाला है.गुरु ग्रह का आशीर्वाद निर्णयों में स्पष्टता और सही दिशा देगा.विद्यार्थियों को परीक्षा या प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन लाभदायक रहेगा.
4/9

मूलांक 4 के लोगों के लिए यह दिन मेहनत का फल मिलने का है.शनि की स्थिरता आपके प्रयासों को मजबूती देगी.तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वालों को नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं.भूमि,संपत्ति या वाहन से जुड़ा लाभ संभव है.धैर्य से काम लेना आवश्यक रहेगा.
5/9

मूलांक 5 वालों के लिए शनिवार का दिन यात्राओं और संवाद का है.बुध की ऊर्जा से संवाद कुशलता बढ़ेगी और नए संपर्क बनेंगे. व्यापारिक लेन-देन में सफलता की संभावना है.हालांकि जल्दबाज़ी से बचें और सोच-समझकर निर्णय लें.मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत हो सकता है.
6/9

मूलांक 6 के लिए यह शनिवार प्रेम और सौंदर्य के प्रति आकर्षण का है.शुक्र की कृपा से रिश्तों में मधुरता आएगी.जीवनसाथी के साथ समय बिताने से संबंध मजबूत होंगे.फैशन,सौंदर्य या कला से जुड़े लोगों को प्रशंसा और अवसर मिल सकते हैं.आत्म-प्रकाशन का दिन है.
7/9

मूलांक 7 वालों के लिए शनिवार आध्यात्मिक उन्नति और अंतर्मन की खोज का दिन है.केतु की ऊर्जा चिंतन और आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करेगी.अकेले रहकर सोचने और योजनाएँ बनाने का उपयुक्त समय है.किसी गुप्त योजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है.
8/9

मूलांक 8 के लिए यह दिन तप,संयम और कर्म प्रधानता का है.शनि की विशेष दृष्टि आपके पुराने प्रयासों का फल दिला सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिरता आएगी,लेकिन जिम्मेदारियाँ भी बढ़ेंगी.अनुशासन और व्यावसायिकता से आप अपने लक्ष्यों के निकट पहुँच सकते हैं.
9/9

मूलांक 9 वालों को शनिवार के दिन मंगल की ऊर्जा से भरपूर साहस और प्रेरणा मिलेगी.नेतृत्व क्षमता निखरेगी और प्रतियोगिताओं में जीत मिलने के योग हैं.युवा वर्ग के लिए यह दिन जोश से भरा रहेगा.क्रोध पर नियंत्रण रखें,अन्यथा रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
Published at : 03 May 2025 05:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























