'मैं इंसानों को रिप्लेस करने नहीं आई...', अल्बानिया ने नियुक्त की दुनिया की पहले AI मिनिस्टर, संसद में भाषण भी दिया
अल्बानिया की संसद में बोलते हुए एआई मिनिस्टर डिएला ने कहा कि विपक्ष उनकी नियुक्ति को बार-बार असंवैधानिक बता रहा है. वह विपक्ष के इन आरोंपों से आहत हैं.

दुनिया में पहली बार एक एआई मिनिस्टर ने संसद में भाषण दिया है. ये एआई मिनिस्टर अल्बानिया की हैं, जिनका नाम डिएला है. अल्बानिया की नेशनल एजेंसी फॉर सोसाइटी ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से डिएला को विकसित किया है. दुनिया में पहली बार किसी देश ने एआई मंत्री को नियुक्त किया है.
अल्बानिया की संसद में अपनी पहली स्पीच में डिएला ने कहा कि विपक्ष उनकी नियुक्ति को बार-बार असंवैधानिक बता रहा है. वह विपक्ष के इन आरोंपों से आहत हैं. डिएला ने कहा कि वह सिर्फ इंसानों की मदद के लिए हैं और उनका मकसद इंसानों को रिप्लेस करना नहीं है. वह इंसानों की जगह लेने के लिए नहीं आई हैं.
डिएला अल्बानिया की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं, उनकी आवाज और चेहरा अल्बानिया की एक्ट्रेस अनिला बिशा से प्रेरित है और डिएला का मतलब अल्बानिया की भाषा में सूरज होता है. डिएला ने कहा, 'कुछ लोग उनकी नियुक्ति को असंवैधानिक बता रहे हैं क्योंकि मैं एक इंसान नहीं हूं पर मैं आपको याद दिलाना चाहूंगी कि संविधान को असल में नुकसान मशीनों से नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के अमानवीय फैसलों से होता है. डिएला ने संवैधानिक चिंताओं पर भी बात की और कहा कि कानून बिना भेदभाव के कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और पारदर्शित की बात करता है.
डिएला ने कहा कि वह भरोसा दिलाती हैं कि वह इन मूल्यों को उतनी ही दृढ़ता से अपनाएंगी, जैसे इंसान अपनाते हैं या उससे भी ज्यादा दृढ़ता से. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने 12 सितंबर को डिएला को सार्वजनिक खरीद मंत्रालय की मंत्री के तौर पर नियुक्त किया था. एदी रामा ने डिएला को नियुक्त करते हुए कहा कि पब्लिक टेंडर से जुड़े मामले एआई मंत्री को सौंपेंगे, इससे 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त निविदा प्रक्रिया में प्रस्तुत प्रत्येक सार्वजनिक निधि पूरी तरह से पारदर्शी होगी.
अल्बानिया यूरोपीयन यूनियन में शामिल होने की प्रक्रिया में है और भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है. एआई मंत्री के जरिए सरकारी टेंडर प्रक्रिया में ट्रांसपरेंसी लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नियुक्त किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















