जो अमेरिका, चीन, रूस भी न कर सके PAK के दोस्त तुर्किए ने बना दिया ऐसा हथियार, हवा में ही भून देगा दुश्मन ड्रोन, भारत की बढ़ा दी टेंशन?
तुर्किए का ALKA-KALPAN टैंक सैनिकों को हवाई खतरों से बचाने के साथ, सड़क किनारे लगे बमों और अन्य विस्फोटक उपकरणों से निपटने में मदद कर सकता है.

पाकिस्तान के दोस्त तुर्किए ने ऐसा आविष्कार किया है, जो अब तक कोई देश नहीं कर सका है. तुर्किए ने एक ऐसे टैंक का अनावरण किया है, जो लेजर किरणों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके ड्रोन का हवा में ही खात्मा कर देगा. इस टैंक का नाम ALKA-KALPAN है.
ALKA-KALPAN को लेकर तुर्किए ने दावा किया है कि ये हवा में उड़ते दुश्मन ड्रोन को सेकंड्स में ही भून सकता है. तुर्किए ने लेजर किरणों से हमला करने वाले इस टैंक का निर्माण करके कई देशों को चौंका दिया है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार ALKA-KALPAN में आर्टिफशियल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक जैमिंग और शक्तिशाली लेजरटेक्नोलॉजी है. इस टैंक को अन्य टैंकों और पैदल सेना के साथ मिलकर काम करते हुए खतरनाक उड़ते ड्रोन्स को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.
तुर्किए ने एक वीडियो फुटेज जारी कर इस हाई-टेक टैंक को ड्रोन को निशाना बनाते हुए और आसमान में ही उसे खत्म करते हुए दिखाया है. ALKA-KALPAN टैंक सैनिकों को हवाई खतरों से बचाने के साथ, सड़क किनारे लगे बमों और अन्य विस्फोटक उपकरणों से भी निपटने में मदद कर सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि ALKA-KALPAN टैंक सिर्फ ड्रोन ही नहीं, हेलिकॉप्टर और जमीन पर रखे विस्फोटकों को पहचानकर नष्ट करने में भी सक्षम है. हेलिकॉप्टर भी इसकी लेजर किरणों की चपेट में आकर ध्वस्त हो जाते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ALKA-KALPAN टैंक दुश्मन ड्रोन को नष्ट करने के लिए पहले अपने जैमर का इस्तेमाल करेगा और फिस उसको निष्क्रिय करने के लिए तेज लेजर धमाका करेगा. ALKA-KALPAN टैंक को FNSS और ROKESTAN ने साथ मिलकर तैयार किया है, जो आधुनिक सैन्य बलों की प्रमुख आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसे तुर्किए की रक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
KALPAN हाइब्रिड ट्रैक प्लेटफॉर्म और ALKA डायरेक्टेड एनर्जी वेपन सिस्टम (DEWS) को जोड़कर इसे तैयार किया गया है. ALKA DEWS एक हाइब्रिड एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे कम दूरी से लड़ाई के लिए विकसित किया गया है. यह दुश्मन पर हमला करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक जैमिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























