यूक्रेन में जंग के बीच Google का बड़ा फैसला, सुरक्षा को लेकर अस्थाई तौर पर बंद की ये सेवा
टेक कंपनी का कहना है कि यूक्रेन में स्थिति खराब है और सुरक्षा के लिहाज से गूगल मैप लाइव ट्रैफिक डेटा (Google Maps Live Traffic Data) सर्विस को बंद कर दिया है.
यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच टेक्नोलॉजी कंपनियां भी इसमें हस्तक्षेप करते हुए सामने आ रही हैं. दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट इंक के गूगल ने कुछ टूल्स को अस्थाई तौर पर यूक्रेन में बंद कर दिया है. अल्फाबेट इंक के गूगल (Alphabet Incs Google) ने रविवार को पुष्टि की कि उसने यूक्रेन में कुछ गूगल मैप्स टूल्स को अस्थायी रूप से डिसेबल कर दिया है. इस गूगल मैप टूल्स (Google Maps Tools) के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक की स्थिति को लेकर लाइव जानकारी और सूचना मिलती है. टेक कंपनी का कहना है कि यूक्रेन में स्थिति खराब है और सुरक्षा के लिहाज से गूगल मैप लाइव ट्रैफिक डेटा (Google Maps Live Traffic Data) सर्विस को बंद कर दिया है.
यूक्रेन में अस्थाई तौर पर गूगल मैप लाइव सेवा बंद
गूगल मैप लाइव ट्रैफिक डेटा के जरिए इस बात की जानकारी मिलती है कि कहां किस तरह की व्यस्तता है और ट्रैफिक की स्थिति क्या है. कंपनी ने कहा कि उसने क्षेत्रीय अधिकारियों सहित दूसरे सोर्स से बातचीत करने और परामर्श करने के बाद देश में इस गूगल फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने ग्लोबली यूक्रेन के लिए फिलहाल इस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद किया है. कंपनी का मानना है कि ये स्थानीय समुदायों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए गए हैं. यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी सेना (Russian Soldiers) की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है.
YouTube ने भी रूसी चैनल पर लगाई थी रोक
इससे पहले YouTube ने भी यूक्रेन में हमले को लेकर रूस के खिलाफ कार्रवाई की थी. शनिवार को गूगल ने रूस के स्वामित्व वाले आरटी (RT) और दूसरे चैनलों को यूट्यूब पर उनके वीडियो व्यू और उस पर आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई से रोक दिया था. बता दें कि कुछ इसी तरह का फैसला मेटा ने भी अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए लिया है. फेसबुक ने रूस के किसी भी मीडिया हाउस के फेसबुक को इस्तेमाल करते हुए कमाई करने पर रोक लगा दी है. बता दें कि रूस सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में यूक्रेन में कई लोग हताहत हुए हैं. रूस की सेना लगातार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है.
ये भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन किसके साथ खड़ा होगा? भारत का क्या होगा स्टैंड