एक्सप्लोरर
डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन अपने पद से हटे
बता दें पिछले साल ट्रंप की चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बैनन (63) के हटने से पहले हालिया हफ्ते में ट्रंप प्रशासन से तीन आला अधिकारियों की विदाई हो चुकी है.

वाशिंगटन: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन अपने पद से हट गए. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने स्टीव के हटने की जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनको हटाया गया या उन्होंने इस्तीफा दिया है.
बता दें पिछले साल ट्रंप की चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बैनन (63) के हटने से पहले हालिया हफ्ते में ट्रंप प्रशासन से तीन आला अधिकारियों की विदाई हो चुकी है.
अन्य तीन अधिकारियों में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रेइंस प्रीबस, प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंटोनी स्कारामुसी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















