बांग्लादेश के नोवाखाली में इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं से भी मारपीट
Temple Attacked in Bangladesh: नोवाखाली में मंदिर पर हुए हमले को लेकर इस्कॉन ने बांग्लादेश सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

Temple Attacked in Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिर को निशाना बनाया. उपद्रवियों ने नोवाखाली में शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की और श्रद्धालुओं से भी मारपीट की. एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस्कॉन ने बांग्लादेश सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
इससे पहले गुरुवार को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के कुछ मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
अल्पसंख्यकों को निशाने बनाए जाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने हिंसा के दोषियों को सजा दिलाने का वादा करते हुए कहा कि कमीला में मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला करने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
दुर्गा पूजा उत्सव के मौके पर ढाका स्थित ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शेख हसीना ने कहा, ''कमीला में हुई घटनाओं की जांच की जा रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की हमलावर किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. बख्शा नहीं जाएगा.''
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी मंदिरों पर हमले को लेकर चिंता जताई. अरिंदम बागची ने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गापूजा समाराहों के दौरान चंद धार्मिक स्थलों पर कुछ घटनाए घटी है, कुछ हमले हुए.... यह हमारी नजर में है, हमें इसकी जानकारी है. इस बारे में हम बांग्लादेश सरकार के साथ सम्पर्क में हैं.
Nihang Sikh: जानिए आखिर कौन होते हैं निहंग सिख और क्या है इनका इतिहास?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























