स्पेस में होने वाला है अजूबा! गायब हो जाएगी शनि ग्रह की रिंग, जानें इसके पीछे का रहस्य
Saturn Rings To Disappear: शनि ग्रह के खूबसूरत छल्ले जल्द ही अदृश्य होने वाले हैं. आखिर क्यों हो रही है यह खगोलीय घटना? इस अद्भुत रहस्य के पीछे का विज्ञान जानिए.

Saturn Rings To Disappear: सौरमंडल का सबसे अद्भुत और खूबसूरत ग्रह शनि (Saturn) अपने भव्य छल्लों की वजह से पहचाना जाता है, लेकिन एक हैरान करने वाली खबर यह है कि ये छल्ले कुछ समय के लिए अदृश्य हो जाएंगे. ऐसा क्यों होगा? क्या यह स्थायी परिवर्तन है या अस्थायी?
वैज्ञानिकों के अनुसार, "रिंग प्लेन क्रॉसिंग" (Ring Plane Crossing) नामक एक खगोलीय घटना के कारण, 23 मार्च 2025 को शनि के छल्ले पृथ्वी से दिखना बंद हो गए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और कुछ समय बाद ये छल्ले फिर से दिखने लगेंगे. आइए, इस खगोलीय घटना को विस्तार से समझते हैं.
क्यों गायब हो रहे हैं शनि के छल्ले?
दरअसल, शनि ग्रह की अपनी एक 26.7 डिग्री की झुकाव धुरी (Axial Tilt) है. यह झुकाव तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब शनि सूर्य की परिक्रमा करता है. शनि का एक साल पृथ्वी के 29.4 वर्षों के बराबर होता है. जब शनि अपनी कक्षा में घूमता है, तो उसके छल्लों का झुकाव भी धीरे-धीरे बदलता रहता है. जब ये छल्ले पृथ्वी के साथ एक सीध में आ जाते हैं, तो वे बहुत पतले दिखाई देने लगते हैं या बिल्कुल गायब हो जाते हैं. यह ठीक उसी तरह है जैसे कोई बहुत पतली वस्तु को किनारे से देखने पर वह अदृश्य सी लगती है.
क्या यह स्थायी बदलाव है?
दरअसल, यह एक अस्थायी घटना है. शनि के छल्ले 2025 के मार्च में फिर से दिखाई देने लगेंगे, लेकिन नवंबर 2025 में वे फिर से अदृश्य हो जाएंगे. इसके बाद 2032 तक वे पूरी तरह से स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे. इसलिए, यह केवल एक खगोलीय संरेखण का प्रभाव है और शनि के छल्ले हमेशा की तरह बने रहेंगे.
शनि के छल्लों की बनावट
शनि के छल्ले मुख्य रूप से बर्फ, धूल और छोटे चट्टानों से बने होते हैं. इनका विस्तार 170,000 मील (273,600 किलोमीटर) तक फैला हुआ है, लेकिन इनकी मोटाई केवल 30 फीट (10 मीटर) के आसपास होती है. जब ये छल्ले पृथ्वी के साथ एक सीध में होते हैं, तो उनकी चौड़ाई इतनी पतली हो जाती है कि वे लगभग अदृश्य लगते हैं. यह वही सिद्धांत है कि अगर आप किसी बहुत पतले कागज को किनारे से देखें, तो वह लगभग दिखाई ही नहीं देगा.
क्या शनि के छल्ले पूरी तरह खत्म हो सकते हैं?
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि शनि के छल्ले धीरे-धीरे खत्म हो सकते हैं. नासा के अध्ययन के अनुसार, शनि के छल्ले "रिंग रेन" (Ring Rain) प्रक्रिया के कारण धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं. यह प्रक्रिया शनि के चुंबकीय क्षेत्र द्वारा बर्फ और धूल के कणों को ग्रह की सतह पर गिराने के कारण होती है. यदि यह प्रक्रिया जारी रही, तो 30 करोड़ वर्षों में शनि के छल्ले पूरी तरह गायब हो सकते हैं. हालांकि, यह बेहद धीमी प्रक्रिया है और वर्तमान में हमें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
टॉप हेडलाइंस

