500 रुपए में लोकेशन और 2 हजार में मोबाइल रिकॉर्ड, पाकिस्तान में बड़ा डेटा लीक, जानें पूरा मामला
Pakistan: पाकिस्तान में डेटा लीक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाक सरकार के कई बड़े मंत्रियों की जानकारियां इंटरनेट पर बिक रही हैं.

पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लाहौर, इस्लामाबाद और कराची समेत पूरे देश के मोबाइल फोन यूजर्स का डेटा इंटरनेट पर बेचा जा रहा है. अहम बात यह भी है कि इस डेटा लीक की चपेट में कई मंत्री और सरकारी अधिकारी भी आ गए हैं. इंटरनेट पर मोबाइल फोन की लोकेशन महज 500 रुपए में बेची जा रही है. जानकारी का रेट उसकी अहमियत को देखकर कम या ज्यादा रखा गया है.
'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मोबाइल सिम से डेटा चोरी करके बेचा जा रहा है. इस मामले को लेकर गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एक टीम गठित की है. टीम को जांच के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है. गृह मंत्रालय ने रविवार (7 सितंबर) को प्रेस रिलीज जारी की है. इसके जरिए बताया गया कि मामले की जांच नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी करेगी.
लोकेशन का 500 रुपए और मोबाइल डेटा का 2000 रुपए चार्ज
रिपोर्ट के मुताबिक हर जानकारी के लिए अलग तरह का रेट रखा गया है. इंटरनेट पर यूजर के मोबाइल की लोकेशन महज 500 रुपए में बिक रही है. वहीं मोबाइल का पूरा डेट 2000 रुपए में बिक रहा है. अगर विदेश यात्रा से जुड़ी जानकारी चाहिए तो फिर इसके लिए 5000 रुपए चार्ज किया जा रहा है. पाकिस्तान के 18 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है. यह चोरी एक ग्लोबल डेटा ब्रीच का हिस्सा थी. लोगों को पासवर्ड को बदलकर और ज्यादा मजबूत रखने की सलाह दी गई है.
कई बड़े मंत्रियों का भी डेटा हुआ लीक
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पाकिस्तान के कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों का डेटा लीक हुआ है. इस मामले की रिपोर्ट 14 दिनों में सरकार को मिल जाएगी. सरकार की तरफ से कहा गया है कि रिपोर्ट आने के तुरंत बाद दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















