रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को मास्को की अदालत ने जेल में रखने का आदेश दिया
रूस के अभियोजन ने आरोप लगाया है कि नवलनी ने 2014 में धन शोधन में दोषसिद्धि के तहत साढे तीन साल की अपनी निलंबित सजा की शर्तों का उल्लंघन किया.

मॉस्को की एक अदालत ने मंगलवार को क्रेमलिन के आलोचक अलेक्सेई नवलनी को प्रोबेशन के उल्लंघन का दोषी पाते हुए जेल में रखने का आदेश दिया है. जज नताल्या रेपनिकोवा का कहना है कि इससे पहले नवलनी ने कुछ समय हाउस अरेस्ट के तौर पर बिताया है. जिसे सजा में काटते हुए उन्हें कम से कम ढाई साल तक जेल में रहना होगा.
फिलहाल नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी कोष (FBK) ने तुरंत समर्थकों को मध्य मास्को में विरोध करने के लिए बुलाया है. उन्होंने ट्विटर पर समर्थकों से उनका साथ देने का आग्रह करते हुए लिखा "हम अभी मास्को के केंद्र में जा रहे हैं."
बता दें कि 44 वर्षीय भ्रष्टाचार-विरोधी प्रचारक और रूस में विपक्ष के नेता नवलनी को 17 जनवरी को हिरासत में लिया गया था. जब वह जर्मनी से मास्को लौट रहे थे. दरअसल नवलनी को एक हवाई यात्रा के दौरान नर्व एजेंट जहर दिया गया था. जिसका उन्होंने छह महीने तक जर्मनी में इलाज कराया था. इलाज के बाद ठीक होने के साथ ही वह वापस मास्को पहुंचे. जहां उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल नवलनी धोखाधड़ी के आरोप में 2014 में दोषी पाए गए थे. जिस संबंध में 2014 की निलंबित सजा के तहत उनके पैरोल की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि नवलनी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था. नवलनी ने कहा कि मानवाधिकारों के लिए यूरोप की अदालत ने व्यवस्था दी थी कि 2014 में उनकी दोषसिद्धि गैर कानूनी थी और रूस उन्हें मुआवजे का भुगतान करे.
इसे भी पढ़ेंः चीन-कनाडा के रिश्तों में अब ‘टी-शर्ट’ बनी तनाव का कारण, जानें क्या है मामला?
कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने को WHO टीम ने वुहान में पशु रोग केंद्र का किया दौरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















