मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार का एलान: मानव सेल्स पर रिसर्च के लिए तीन वैज्ञानिकों को चुना गया
इस साल के फिजियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार के लिए अमेरिकी साइंटिस्ट विलियम जी कैलिन जूनियर और ग्रेग एल सेमेंजा के साथ ब्रिटेन के सर पीटर जे रैटक्लिफ को चुना गया है.

स्टाकहोम: इस साल के फिजियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो गई है. अमेरिकी साइंटिस्ट विलियम जी कैलिन जूनियर और ग्रेग एल सेमेंजा के साथ ब्रिटेन के सर पीटर जे रैटक्लिफ को मेडिसिन के नोबेल प्राइज के लिए चुना गया है. इन तीनों ही साइंटिस्ट को मानव शरीर में कोशिकाएं ऑक्सीजन की उपलब्धता को कैसे महसूस करती हैं और कैसे खुद को उसके अनुकूल बनाती हैं, इस विषय पर रिसर्च के लिए प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा.
नोबेल की ज्यूरी ने सोमवार को तीनों वैज्ञानिकों के नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘उन्होंने इस संबंध में हमारी समझ को आधार प्रदान किया कि ऑक्सीजन का लेवल सेलुलर मेटाबोलिज्म और शारीरिक क्रियाकलापों को किस तरह प्रभावित करता है. उनके रिसर्च से एनीमिया, कैंसर और दूसरी कई बीमारियों से लड़ने की भरोसा पैदा करने वाली नयी रणनीतियों का रास्ता साफ हो गया है.’ ज्यूरी के मुताबिक तीनों वैज्ञानिकों ने उस आणविक तंत्र की पहचान की जो ऑक्सीजन के विविध स्तरों के चलते जीन्स की गतिविधियों को नियंत्रित करता है. इससे कई बीमारियां जुड़ी होती हैं.
मोदी सरकार SPG अधिनियम में करेगी बदलाव, गांधी परिवार के विदेश दौरे पर भी मौजूद रहेंगे सुरक्षाकर्मी
निर्णायक मंडल ने कहा कि‘अकादमिक प्रयोगशालाओं और फार्मास्युटिकल्स कंपनियों में इस तरह की दवाएं बनाने के गहन प्रयास चल रहे हैं जो ऑक्सीजन संवेदी तंत्र को सक्रिय कर या अवरुद्ध कर विभिन्न रोगों की अवस्थाओं में कारगर हो सकती हैं.’
BREAKING NEWS: The 2019 #NobelPrize in Physiology or Medicine has been awarded jointly to William G. Kaelin Jr, Sir Peter J. Ratcliffe and Gregg L. Semenza “for their discoveries of how cells sense and adapt to oxygen availability.” pic.twitter.com/6m2LJclOoL
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 7, 2019
जानिए नोबेल हासिल करने वाले साइंटिस्ट्स के बारे में विलियम जी कैलिन जूनियर अमेरिका के हॉवर्ड ह्यूजिस मेडिकल इंस्टिट्यूट में काम करते हैं. वहीं ग्रेग सेमेंजा, जॉन हापकिन्स इंस्टिट्यूट फॉर सेल इंजीनियरिंग में वस्क्युलर रिसर्च प्रोग्राम के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के वैज्ञानिक रैटक्लिफ लंदन स्थित फ्रांसिस क्रिक इंस्टिट्यूट में क्लिनिकल अनुसंधान के डायरेक्टर और ऑक्सफोर्ड में टार्गेट डिस्कवरी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हैं
नोबेल पुरस्कार की राशि 90 लाख स्वीडिश क्रोनोर तीनों के बीच नोबेल पुरस्कार की 90 लाख स्वीडिश क्रोनोर (करीब 9,14,000 अमेरिकी डॉलर) की राशि साझा होगी. तीनों ही 10 दिसंबर को स्टाकहोम में एक औपचारिक समारोह में किंग कार्ल 16वें गुस्ताफ से पुरस्कार हासिल करेंगे.
राजनाथ सिंह फ्रांस के लिए रवाना, लड़ाकू विमान राफेल के हैंडिंग ओवर सेरेमनी में लेंगे हिस्सा
पिछले साल किसे मिला था मेडिसिन का नोबेल प्राइज पिछले साल यह पुरस्कार अमेरिका के प्रतिरक्षा विज्ञानी जेम्स एलिसन और जापान के तासुकू होंजो को दिया गया था.
इस साल के फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा मंगलवार को और रसायनशास्त्र के विजेताओं की घोषणा बुधवार को की जाएगी. साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का नाम बृहस्पतिवार को सामने आएगा. शांति के नोबेल पुरस्कार के विजेता का नाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले सोमवार यानी 14 अक्टूबर को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.
क्या हैं नोबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष स्वीडन के साइंटिस्ट अल्फ्रेड नोबेल की याद में नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं और ये पुरस्कार 1901 से दिए जा रहे हैं. हालांकि साल 2018 में साहित्य के नोबेल प्रााइज को नहीं दिया गया था. ये पुरस्कार कुल छह क्षेत्रों में दिए जाते हैं जिनमें मेडिसिन, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, लिटरेचर, शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















