4 महिलाओं के यौन हिंसा के आरोपों के बाद न्यूयॉर्क के अटार्नी जनरल ने दिया इस्तीफा
न्यूयॉर्क के अटार्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क के लोगों को अटॉर्नी जनरल के रूप में अपनी सेवाएं देना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई घंटों में मुझ पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनका मैं पुरजोर विरोध करता हूं.’’

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के अटार्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन पर चार महिलाओं ने यौन हिंसा के आरोप लगाए जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो यौन उत्पीड़न के खिलाफ ‘मी टू कैंपेन’ से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं. न्यूयॉर्क के 63 साल के सीनियर अभियोजक (Prosecutor) ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क के लोगों को अटॉर्नी जनरल के रूप में अपनी सेवाएं देना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई घंटों में मुझ पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनका मैं पुरजोर विरोध करता हूं.’’
श्नाइडरमैन ने कहा, ‘‘हालांकि ये आरोप पेशेवर आचरण और कामकाज से जुड़े नहीं हैं, फिर भी ये मुझे अपना काम करने से रोकेंगे. ऐसे में मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’’ न्यूयॉर्क राज्य के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने एक बयान में श्नाइडरमैन के इस्तीफे की बात कही और बताया कि अटॉर्नी जनरल के रूप में उनके लिए काम जारी रखना संभव नहीं था.
कुओमो ने बताया, ‘‘द न्यूयॉर्कर ने अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन पर एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें कई महिलाओं ने उन पर उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप लगाए थे. कानून से ऊपर कोई भी नहीं है चाहे वो न्यूयॉर्क का वरिष्ठ कानूनी अधिकारी ही क्यों ना हो.’’ उन्होंने कहा कि वो न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक अटॉर्नी से ‘तत्काल जांच’ शुरू करने के लिए कहेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रंप के बात करने के तरीके को पसंद नहीं करतीं निक्की हेली चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने व्लादिमीर पुतिन, चुनाव में मिले 76.7% वोट पाकिस्तान: विदेश मंत्री को अयोग्य ठहराने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने सेना और ISI के पूर्व प्रमुखों की याचिकाएं खारिज कीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















