बदल गए मोहम्मद यूनुस के तेवर? लंदन में खालिदा जिया के बेटे के साथ की मीटिंग, बांग्लादेश में चुनाव को लेकर भी दिया बयान
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में चुनाव कराने का ऐलान तो कर चुके हैं, लेकिन राजनीतिक दल उनके फैसले से खुश नहीं हैं. इस बीच BNP चीफ खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने यूनुस से लंदन में मुलाकात की है.

Muhammad Yunus-Tarique Rahman Meeting: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच कार्यवाहक सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को लंदन में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से एक गोपनीय मुलाकात की. यह बैठक यूनुस की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई. दोनों नेताओं के बीच ये मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में आगामी राष्ट्रीय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच मतभेद और गहरा रहे हैं.
इस मीटिंग के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि तारिक रहमान ने यूनुस से 2026 के रमजान से पहले चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने यह भी कहा कि BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया भी इस राय से सहमत हैं.
बांग्लादेश में समय से पहले भी हो सकते हैं चुनाव
इसके जवाब में यूनुस ने स्पष्ट किया कि वह पहले ही अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में चुनाव कराने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि यदि आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी हो जाती हैं, तो चुनाव रमजान शुरू होने से एक सप्ताह पहले भी कराए जा सकते हैं. इसके लिए सुधार और न्याय व्यवस्था में पर्याप्त प्रगति जरूरी होगी.
उल्लेखनीय है कि यह तारिक रहमान और यूनुस के बीच उनकी 2008 में लंदन प्रवास के बाद पहली निजी मुलाकात थी. रमजान अगले साल मध्य फरवरी में शुरू होने की संभावना है. इसी बीच बीएनपी के शीर्ष नेता लगातार दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. लंदन से वर्चुअल रैलियों में संबोधित करते हुए तारिक रहमान भी इस मांग को दोहरा चुके हैं.
देश के नाम संबोधन में यूनुस ने किया था चुनाव का ऐलान
हाल ही में यूनुस ने राष्ट्र के नाम अपने ईद संबोधन में कहा था, 'मैं देशवासियों को सूचित करता हूं कि अगला आम चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में होगा.' उन्होंने यह भी कहा था कि निर्वाचन आयोग उपयुक्त समय पर चुनावी रोडमैप पेश करेगा. हालांकि, यूनुस की इस घोषणा की देश की कई राजनीतिक पार्टियों ने कड़ी आलोचना की थी.
बीते सप्ताह, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने ढाका में मीडिया से कहा, 'अप्रैल किसी भी दृष्टि से चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं है. गर्मी, तूफान और बारिश की आशंका रहती है और यह समय रमजान के ठीक बाद का होता है. साथ ही, इस समय छात्रों की परीक्षाएं भी होती हैं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















