तुर्किए की उड़ने वाली है नींद, उसके दुश्मन को भारत देगा घातक LR-LACM मिसाइल, जानें क्या-क्या है खूबी
LR LACM Missile: तुर्किए का दुश्मन ग्रीस, भारत से एक ऐसी मिसाइल चाहता है जो कि बड़े पैमाने पर तबाही मचाने में सक्षम है. तुर्किए के लिए यह खबर टेंशन बढ़ाने वाली है.

LR LACM Missile: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की कोशिश की थी. दावा किया गया था कि तुर्किए ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता की है. अब तुर्किए को झटका देने वाली खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके दुश्मन ग्रीस ने भारत से एक खास मिसाइल की मांग की है. भारत की यह मिसाइल इतनी घातक है कि दुश्मन के किसी भी ठिकाने को पलभर में तबाह कर सकती है.
'द वीक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीस अत्याधुनिक लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LR-LACM) चाहता है. अगर भारत, ग्रीस को LR-LACM मिसाइल देता है तो यह बड़ा रणनीतिक कदम हो सकता है. LR-LACM को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. यह एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो कि खास तौर पर हाई-वैल्यू टारेगट्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह मिसाइल हवाई अड्डे, रडार स्टेशन और कमांड सेंटर समेत दुश्मन के तमाम ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है.
LR-LACM मिसाइल की क्या-क्या है खूबी
LR-LACM को जमीन और समंदर से लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन समंदर में नौसेना के जहाज से ही लॉन्च होगी. अगर इसे जमीन से लॉन्च किया जाता है तो रेंज 1500 किलोमीटर तक होगी. वहीं नौसेना के जहाज से लॉन्च होने पर 1000 की रेंज होगी. LR-LACM तुर्किए के अधिकतर हिस्सों को कवर कर सकती है. इसी वजह से उसका तनाव बढ़ने वाला है. अगर स्पीड की बात करें तो यह 864 किलोमीटर प्रतिघंटे से 1111 प्रतिघंटे की रफ्तार से टारगेट तक पहुंच सकती है.
रडार से बचने में माहिर है LR-LACM मिसाइल
यह मिसाइल जमीन के काफी करीब से होकर गुजरती है. इसी वजह से रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आती. अमेरिका की टॉमहॉक मिसाइल भी इसी तरह की है. वहीं रूस के पास कैलिबर मिसाइल भी इसी तरह की है, जो कि रडार से बचने में सक्षम है.
कैसे हो सकती है लॉन्चिंग
LR-LACM को मोबाइल लॉन्चर या फिर यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्च मॉड्यूल के जरिए लॉन्च किया जा सकता है. इसे भारतीय नौसेना के 30 युद्धपोतों पर पहले ही तैनात किया जा चुका है. लिहाजा यह मिसाइल जमीन, समंदर और हवा तीनों जगहों से लॉन्च हो सकती है. मिसाइल को बनाने के लिए स्वदेशी 'मनिक' स्मॉल टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसे लंबी दूरी तक जाने में मदद भी करता है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL