दुबई: ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बुक किया एपल का IPods, पर घर आए सामान को देख महिला के उड़े होश
दुबई में एक महिला को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया.उसने एप्पल का IPods ऑर्डर किया था मगर जब मिला तो फेक.

कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते लॉकडाउन में ऑनलाइन खरीदारी का रुझान बढ़ा है. लोग अपनी रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान भी ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं. इस सिलसिले में दुबई में एक अनोखी घटना देखने में आई. महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से कुछ सामान बुक किया था मगर जब उसे डिलीवर हुआ तो उसे कुछ नहीं सूझा.
दुबई में एक महिला ने एप्पल के एयरपोड्ज के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. मगर जब उसे सामान डिलीवर हुआ तो उसकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. अमेजन से एयरपोड्ज के बदले महिला को एक ऐसी डिवाइस मिली जो उसके सिर से भी ज्यादा बड़ी थी. महिला ने उस डिवाइस की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने अमेजन से एयरपोड्ज मंगवाए थे मगर ये बहुत बड़े हैं.” सामान हासिल करने के बाद @Al33rzay ट्वीटर यूजर ने लिखा कि जब उन्होंने पैकेट खोला तो फेक एयरपोड्ज देखकर लाजवाब रह गई.
Lady in Dubai I believe order some fake #IPods off #Amazon and got these in the mail#AmazonPrime ???????????? pic.twitter.com/5fLPFCS0Jy
— ????????♌ (@ANTs_KICKs) May 4, 2020
अमेजन की तरफ से डिलीवर होने वाला दरअसल ये एप्पल का फेक एयरपोड्ज था. एक अमेरिकी अखबार के मुताबिक महिला ने करीब 62 डॉलर फेक एयरपोड्ज पर खर्च कर दिया. सोशल मीडिया पर फेक एयरपोड्ज शेयर करने के साथ ही वायरल हो गया. उसके बाद कई लोगों ने इसकी तुलना हेयरड्राइयर से की. हालांकि अमेजन ने महिला के ट्वीट और रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ट्वीट को बाद में संवेदनशील बताते हुए डिलीट कर दिया गया.
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें 33 हजार की लाइन वाले खंभे से निकलते पानी के वायरल वीडियो का सच
फंसे भारतीयों के लिए सरकार का मेगा वतन वापसी प्लान, 12 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक किराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























