King Charles III को मिलेंगी ये सारी राजशाही सुविधाएं , जानिए क्या हैं इनमें खास
King Charles III अब किसी भी देश में बिना पासपोर्ट के घूम सकते हैं. इसके अलावा वह कोई भी गाड़ी बिना लाइसेंस के चला सकते हैं.

King Charles III : महारानी एलिजाबेथ की मौत (Queen Elizabeth Death) के बाद उनके बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को राजा बनाया जा चुका है. ब्रिटेन के नए राजा को मिलने वाली सुविधाओं की लिस्ट बहुत ही बड़ी है, लेकिन कुछ सुविधाएं ऐसी भी हैं जो इस पद को बेहद खास बना देती है. अब किंग चार्ल्स (King Charles) इंग्लैंड (England) के सभी राज-हंसों के मालिक होंगे और वो ब्रिटेन के राजा का जन्मदिन साल में दो बार मनाए जाने की परंपरा भी शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब वह किसी भी देश में बिना पासपोर्ट के घूम सकते हैं. इसका कारण यह है कि पासपोर्ट राजा के नाम पर ही जारी होता है. इसके अलावा वह कोई भी गाड़ी बिना लाइसेंस के चला सकते हैं.
दो बार मना सकते हैं जन्मदिन
वोट करने का अधिकार नहीं
ब्रिटेन के राजा लोगों पर राज करने के अलावा 12वीं शताब्दी से इंग्लैंड और वेल्स के राजहंसों ( Swans) पर भी राज करते हैं. हर साल थेम्स नदी में राजहंसों की गिनती होती है. राजा का अधिकार केवल हंसो तक ही नहीं बल्कि स्टर्जन मछली, डॉल्फिनों पर भी लागू होता है.
रॉयल वारंट भी मिलेगा
राजा को नियमित तौर पर सामान और सेवाएं देने वाले लोग को यह विशेष पुरस्कार दिया जाता है, जिससे उनके सामानों की बिक्री बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है. जैसे बरबरी, कैडबरी, जगुआर कार, लैंड रोवर, सैमसंग और वेटरोज सुपरमार्केट. ये सब कंपनियों को रायल वारंट मिला हुआ है.
Source: IOCL






















