येरुशलम: 'आतंकी' हमले में ट्रक चालक ने ली 4 लोगों की जान

येरुशलम: इसराइल की राजधानी येरुशलम में एक ट्रक चालक ने यहां एक व्यस्त बाजार में राहगीरों के बीच अपने ट्रक को घुसा दिया. रविवार को हुई इस घटना में चार लोग मारे गए और 13 जख्मी हो गए. इजरायल पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है. समाचार पत्र हारेट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक अपना रास्ता छोड़कर अरमोन हनात्जिव रास्ते पर आ गया और एक बस से उतर गए लोगों को कुचल दिया.

पुलिस प्रमुख रोनी अल्शीच ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है. फिलीस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वह पूर्वी येरुशलम से एक फिलीस्तीनी था. उन्होंने कहा कि हमलावर ट्रक चालक को मार गिराया गया है.
मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी की उम्र 30 से कम थी. पुलिस ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अक्तूबर, 2015 से अब तक हिंसा में 247 फिलीस्तीनी, 40 इस्राइली, दो अमेरिकी और एक जॉर्डन का नागरिक मारा गया.
Source: IOCL






















