Japan Earthquake Live Updates:जापान में भूकंप से तबाही, 48 लोगों की मौत, PM बोले- वक्त से लगानी होगी दौड़
Japan Tsunami Alert Live: जापान के पश्चिमी क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद जापानी सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.

Background
Japan Tsunami Alert Live: जापान के पश्चिमी क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद जापानी सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के लोगों को तटीय इलाके को छोड़ने की अपील की गई. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही जापान में 5.7 तीव्रता के दूसरे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जापान में तीन दिन पहले ही भूकंप के तेज झटक महसूस किए गए थे, जब कुरिल द्वीप में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन आज 1 जनवरी को महसूस किए गए भूकंप के झटके बाद जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने सरकार को भूकंप और सुनामी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और खतरनाक स्थित के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. उधर भूकंप की वजह से जापान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लगभग 36000 घरों की बिजली गुल हो गई है.
जापान में मार्च 2022 को फुकुशिमा के तट पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें तीन सौ लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, जापान के इतिहास में अब तक का सबसे तीव्र भूकंप साल 1923 में आया था, जिसमें जापान की राजधानी टोक्यो बुरी तरीके से तबाह हो गई थी.
घायलों की खोज और बचाव के लिए वक्त के साथ लगानी होगी दौड़: जापानी पीएम फुमिओ किशिदा
नए साल के मौके पर भूकंप से हुई तबाही को लेकर जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, "देश में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. इमारतें जमींदोज हो गई हैं, समंदर में खड़ी नाव डूब गई हैं, कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं इसलिए उन्हें बचाने के लिए हमें वक्त का साथ दौड़ लगानी होगी."
फिर बढ़ा जापान में मौत का आंकड़ा, कम से कम 48 की मौत
जापान में भूकंप की वजह से कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक लोगों को अब भी मलबे से निकाला जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















