इंस्ताबुल हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, दो भारतीयों की भी हुई थी मौत

इंस्ताबुल: नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में रीना नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट यानी ISIS ने ली है. इंस्ताबुल में रविवार को तड़के नए साल के जश्न के दौरान हुए हमले में दो भारतीय समेत 39 लोग मारे गए थे.
हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान अबीस हसन रिजवी और खुशी शाह के तौर पर हुई. अबीस पूर्व राज्यसभा सदस्य और मुंबई के बांद्रा के जानेमाने बिल्डर अख्तर हसन रिजवी के पुत्र हैं जबकि खुशी गुजरात की रहने वाली हैं. इस हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी भी हुए हैं.
हमला सेंटा की ड्रेस पहले एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर किया था. हमलावर हमले के बाद वहां से भागने में सफल रहा. फिलहाल सभी जांच जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















